Ayushman Card आयुष्मान कार्ड

pmsewayojna.com

Ayushman Card आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके तहत अगर किसी पात्र व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड है तो वह व्यक्ति एक साल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है.

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक दूरदर्शी योजना है जिसका उद्देश भारत के गरीब और निचले तबके से सम्बन्ध रखने वालो को साल भर में उनके आवश्यकता के अनुसार अधिकतम 5 लाख रूपए तक सहायता प्रदान कराती है.  

PMJAY ( आयुष्मान कार्ड ) की प्रमुख विशेषताए

PMJAY अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्वास्थ बीमा योजना है जिनमे निम्नलिखित विशेषताए सामिल है:

  • कवरेज: भारत सरकार के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड है तो उस व्यक्ति के हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए भारत सरकार उस व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच लाख रूपए तक फाइनेंसियल सहायता प्रदान करती है.
  • योग्यता: भारत सरकार इस योजना में जो परिवार जाति जनगणना ( SECC-2011 ), सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को को सामिल करती है तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पांच लाख रूपए तक फाइनेंसियल सहायता प्रदान करती है.
  • भौगोलिक पहुँच: इस योजना के तहत भारत सरकार पूरे देशभर में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों को सामिल कर इसका एक व्यापक नेटवर्क तैयार कर रही है.
  • परिचालन दक्षता: इस योजना को चलाने के लिए भारत सरकार आसान और पेपरलेस प्रोसेस को ज्यादा महत्व देती है.

आयुष्मान भारत योजना अथवा PMJAY के तहत लाभार्थी को क्या लाभ मिलता है / क्या कवर मिलता है

आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से वंचित लोगो भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष पांच लाख रूपए तक का कम्प्रीहेन्सिव कवेरेज प्रदान करती है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले स्वास्थ बीमा के तहत विभिन्न घटक सामिल है, मेडिकल एग्जामिनेशन, ट्रीटमेंट और कोन्सलटेसन, प्री-हास्पिटलाईजेसन सेवाए, नॉन इंटेंसिव और इंटेंसिव सेवाए, दवा और मेडिकल, लैब टेस्ट, डायगनेस्टिव सेवाए, आवास, मेडिकल इम्प्लांट, फ़ूड सेवाए ( जहाँ आवास हो ), ट्रीटमेंट से सम्बंधित और 15 दिनों तक की अवधि के लिए ह्स्पिटलाईजेसन के बाद के खर्च.

आयुष्मान भारत योजना अथवा PMJAY के तहत लाभार्थी को क्या लाभ नहीं मिलता है

भारत में अन्य सभी बीमा पालिसी की तरह, आयुष्मान भारत योजना स्कीम में भी कुछ एक्स्क्लुजन सामिल है, इस योजना के तहत निम्नलिखित घटक सामिल नही किये जाते है:

  • औषधि पुनर्वास 
  • कास्मेटिक सर्जरी 
  • OPD खर्च 
  • फ़र्टिलिटी उपचार 
  • अंग ट्रांसप्लांट 
  • इंडीविजुअल दय्ग्रेसटिक्स

आयुष्मान कार्ड आवेदन ( Ayushman Card Apply Online )

आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा.

  • उसके बाद आपको Beneficiary पर क्लिक करना होगा.
  • Beneficiary पर क्लिक करने के बाद आपको दिए हुए कैप्चा को भरके अपना मोबाइल नंबर डालके उसको वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा आपको ओ टी पी डालके फिर लॉग इन क्लिक करना है.
  • CLICK करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपना State, Sub Scheme, District और Aadhar Number फिल करना होगा.

आधार नंबर फिल करने के बाद आपको दिए हुए कैप्चा को फिल करके लॉग इन कर लेना है लॉग इन करने के बाद आपके सामने भरे हुए आधार कार्ड से सम्बंधित पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड का लिस्ट ओपन हो जाएगा अब आपको सभी का kyc कम्पलीट करके उसे डाउनलोड कर लेना है.

आयुष्मान कार्ड में लिस्टेड हॉस्पिटल / Listed Hospital in PMJAY Yojna

आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित कौन कौन से सरकारी अथवा निजी हॉस्पिटल में कार्ड से इलाज किया जाता है इसकी सूची देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करना होगा. 

  • सबसे पहले आपको beneficiary.nha.gov.in के ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको सूचीबद्ध अस्पताल खोजे / Find Empanelled Hospital पर क्लिक करना होगा.

सूचिबद्ध अस्पताल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा.

पेज पर आपको कई आप्शन दिखाई देखा आपको Find Hospital पर क्लिक करना होगा.

Find Hospital पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एरिया से सम्बंधित पिन कोड डालना होगा पिन कोड डालने के बाद आपके सामने उस एरिया से सम्बंधित सभी लिस्टेड हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी.