Ayushman Card आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके तहत अगर किसी पात्र व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड है तो वह व्यक्ति एक साल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है.
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक दूरदर्शी योजना है जिसका उद्देश भारत के गरीब और निचले तबके से सम्बन्ध रखने वालो को साल भर में उनके आवश्यकता के अनुसार अधिकतम 5 लाख रूपए तक सहायता प्रदान कराती है.
PMJAY अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्वास्थ बीमा योजना है जिनमे निम्नलिखित विशेषताए सामिल है:
आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से वंचित लोगो भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष पांच लाख रूपए तक का कम्प्रीहेन्सिव कवेरेज प्रदान करती है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले स्वास्थ बीमा के तहत विभिन्न घटक सामिल है, मेडिकल एग्जामिनेशन, ट्रीटमेंट और कोन्सलटेसन, प्री-हास्पिटलाईजेसन सेवाए, नॉन इंटेंसिव और इंटेंसिव सेवाए, दवा और मेडिकल, लैब टेस्ट, डायगनेस्टिव सेवाए, आवास, मेडिकल इम्प्लांट, फ़ूड सेवाए ( जहाँ आवास हो ), ट्रीटमेंट से सम्बंधित और 15 दिनों तक की अवधि के लिए ह्स्पिटलाईजेसन के बाद के खर्च.
भारत में अन्य सभी बीमा पालिसी की तरह, आयुष्मान भारत योजना स्कीम में भी कुछ एक्स्क्लुजन सामिल है, इस योजना के तहत निम्नलिखित घटक सामिल नही किये जाते है:
आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा.
आधार नंबर फिल करने के बाद आपको दिए हुए कैप्चा को फिल करके लॉग इन कर लेना है लॉग इन करने के बाद आपके सामने भरे हुए आधार कार्ड से सम्बंधित पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड का लिस्ट ओपन हो जाएगा अब आपको सभी का kyc कम्पलीट करके उसे डाउनलोड कर लेना है.
आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित कौन कौन से सरकारी अथवा निजी हॉस्पिटल में कार्ड से इलाज किया जाता है इसकी सूची देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करना होगा.
सूचिबद्ध अस्पताल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा.
पेज पर आपको कई आप्शन दिखाई देखा आपको Find Hospital पर क्लिक करना होगा.
Find Hospital पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एरिया से सम्बंधित पिन कोड डालना होगा पिन कोड डालने के बाद आपके सामने उस एरिया से सम्बंधित सभी लिस्टेड हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी.