e-District UP उत्तर प्रदेश आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र 2025

e-District UP उत्तर प्रदेश आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र 2025

e-District UP परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार के तहत एक State Mission Mode परियोजना है, जिसका उद्देश आम जनता से सम्बंधित सभी सेवाओ को कम्पूटरीकृत करना है. इसके अंतर्गत आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, पेंशन से सम्बंधित कार्य, खतौनी और राजस्व से सम्बंधित सभी कार्य को सामिल किया गया है.

e-District UP पर उपलब्ध सभी सेवाओ को ऑनलाइन व कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से प्राप्त की जा सकती है.

Online रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है आप इसे सही तरीके से फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आप इस पोर्टल का लाभ उठा सकते है.

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना होगा.
  • अब आपको होम पेज पर इ-सिटिजन लॉग इन ( ई-साथी ) दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा.
  •  जब आप इस बटन पर क्लिक करेगे तो एक नया विंडो या पेज खुल जाएगा पेज खुलने के बाद आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा.
  • नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसे आप ध्यानपूर्वक पढेगे.
  • अब यहाँ पर मांगी गयी सभी जानकारियों को सवधानी पूर्वक भरना है और इसको कही पर नोट डाउन करके रख लेना है या याद रखना है.
  • यहाँ आपसे लागिन आइडी, आवेदक का नाम, आवेदक का जन्म तिथि, लिंग, आवासिये पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर ये सब आपको अपने अनुसार भरना होगा.
  • उपर सभी आप्शन को भरने के बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा को भरके सुरक्षित करेपर क्लिककरके अपना लॉग इन आई डी को बाना लेना है. 
  • सारी जानकारी भरने और सुरक्षित करे पर क्लिक करने के बाद आपका आईडी बन जाएगा और आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी जाएगा.
  • जब आप पहली बार लॉग इन करने के लिए जाएगे तो आपको पहले इस ओ टी पी से ही लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपको पासवर्ड चेंग करना होगा और अपने मुताबिक कोई एक नया पासवर्ड बाना लेना होगा, अब आपका लॉग इन आईडी वर्क के लिए तैयार है.

आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश में आय प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी दस्तावेज माना जाता है इस दस्तावेज के माध्यम से उत्तर प्रदेश का निवासी अपने, और अपने परिवार के वार्षिक आय को दर्शाता है. आय प्रमाण का उपयोग उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओ व सरकारी सेवाओ में उपयोग किया जाता है.

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र एक भुत ही महत्वपूर्ण और उपोयोगी दस्तावेज माना जाता है, इस दस्तावेज के माध्यम से उत्तर प्रदेश का निवासी अपने, और अपने परिवार के जाति को दर्शाता है. जाती प्रमाण पत्र का उपयोग उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओ व सरकारी सेवाओ में उपयोग किया जाता है.

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र एक भुत ही महत्वपूर्ण और उपोयोगी दस्तावेज माना जाता है, इस दस्तावेज के माध्यम से उत्तर प्रदेश का निवासी अपने, और अपने परिवार के जाति को दर्शाता है. जाती प्रमाण पत्र का उपयोग उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओ व सरकारी सेवाओ में उपयोग किया जाता है.

Application ka Status कैसे चेक करे

एप्लीकेशन का status चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट को क्रमानुसार अनुसरण करना होगा.

  • सबसे पहले आपको https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद आवेदन की स्थिति वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर स्टैट्स ट्रैकिंग का फॉर्म खुलेगा.
  • इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर डाले और सर्च बटन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आप अपना स्टैट्स देख सकते है. 

[ प्रमाण पत्र से सम्बंधित आवश्यक शुल्क और दस्तावेज ]

प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र 

जाति प्रमाण पत्र 

निवास प्रमाण पत्र 

दिव्यांग प्रमाण पत्र 

हैसियत प्रमाण पत्र

 

शुल्क

30

30

30

00

120

जरूरी दस्तावेज

स्वप्रमाणित घोषणा पात्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड ,फोटो 

स्वप्रमाणित घोषणा पात्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड ,फोटो

स्वप्रमाणित घोषणा पात्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड ,फोटो

इ-डिस्ट्रिक्ट के वेबसाइट पर उपलब्ध है

 व्यक्तिगत / एकल स्वामित्व

आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, निवास का प्रमाण 

हेल्पलाइन नंबर

अगर इस पोर्टल को उपयोग करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या देखने को मिलती है तो नीचे दिए गए संपर्क विवरणों का प्रयोग कर सकते है, और उसका समाधान कर सकते है.

फोन नंबर 

ईमेल एड्रेस 

ऑफिस एड्रेस

0522-2304706

ceghelpdesk@gmail.com

CEG, 1st Flour UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 221060