परिवहन सेवा भारत सरकार की एक ऐसी ऑनलाइन सेवा है जो पूरे भारत भर में ड्राइविंग लाइसेंस व आर टी ओ के सभी सेवाओ को ऑनलाइन के रूप में प्रदान करती है इसके अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस सेवाए, सारथी परिवहन सेवाए, वाहन पंजीयन, परमिट पंजीयन, चेक पोस्ट भुगतान, आर टी ओ पंजीकरण, लर्नर लाइसेंस आदि सभी सेवाओ को ऑनलाइन प्रदान करती है.
परिवहन सेवा पोर्टल, परिवहन से सम्बंधित लगभग सभी सेवाओ को Online प्रदान करती है तथा यह कार्य को सुवय्वस्थित और पेपर वर्क कम करने के लिए डिज़ाएन किया गया है. यह लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन रजिस्ट्रेशन आदि आर टी ओ से सम्बंधित कामो की तलास करने वालो के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करती है.
यह टेबल परिवहन सेवा वेबसाइट पर ड्राइविंग लाइसेंस व परिवहन से सम्बंधित सेवाओ को दरसाती है जो किसी भी वाहन और लाइसेंस से सम्बंधित कार्य को आसान बनती है.
सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है उसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करना है.
स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आपको लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करना है.
लर्नर लाइसेंस सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने आधार नंबर को फिल करना पड़ेगा नंबर फिल करने के बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल पर एक ओ टी पी आयेगा आपको उस ओ टी पी को वेरीफाई करना होगा.
ओ टी पी डालने के बाद आपको तीनो बॉक्स को चेक करने के बाद अथेंटीकेट करना होगा.
अथेंटीकेट करने के बाद आपको आपके आधार से अपने डिटेल्स को एक बार चेक कर लेना है उसके बाद प्रोसीड आप्शन पर क्लिक करना है
प्रोसीड आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने सभी डिटेल्स को भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा सबमिट करने के बाद आपको एक अप्लिकेसन नंबर मिलेगा,
अप्प्लिकेसन नंबर मिलने के बाद आपको अपना सिगनेचर अपलोड करना होगा इसके बाद आपको लर्नर लाइसेंस का फीस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा करना होगा, फीस जमा होने के बाद आपको मोबाइल पर एक पासवर्ड आयेगा आपको उसी पासवर्ड के साथ अपने लर्नर लाइसेंस टेस्ट को पास करना होगा, टेस्ट पास होने के बाद आपका लर्नर लाइसेंस जनरेट कर दिया जाता है.
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा उसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा
स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आपको Apply for Driving Licence पर क्लिक करना होगा
Apply forDriving Licence पर क्लिक करने के बाद आपको अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर और अपना जन्मतिथि फिल करना होगा. डिटेल्स भरने के बाद आपको कैप्चा फिल करके ओके पर क्लिक करे इसके बाद आपके लर्नर लाइसेंस का डिटेल्स ओपन हो जाएगा, आपको सही से सब कुछ जांचने के अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा.
एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको अपना लर्निंग लाइसेंस और आधार कार्ड को अपलोड करना होगा इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा, फीस जमा करने के बाद आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी फॉर्म का प्रिंट लेकर आपको अपने सम्बंधित R T O फार्म को सबमिट करना होगा.